गुस्साए लोगों ने फूंका हत्याकांड के आरोपी का मकान
शिमला, 15 जून(निस)
चम्बा ज़िला के सलूणी में हुए बर्बरतापूर्ण हत्याकांड के तीसरे दिन आज स्थानीय लोगों के सब्र का बांध टूट गया और गुस्साए लोगों की भारी भीड़ ने हत्याकांड के आरोपी के घर को फूंक डाला। ये घटना आज दोपहर बाद उस समय हुई जब गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर की तरफ प्रस्थान किया और फिर घर को भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद जिला प्रशासन ने आगामी 60 दिनों के लिए क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है। जिला दंडाधिकारी व उपायुक्त अपूर्व देवगन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इस मामले में अभी तक तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं। जिनमें, मुसाफिर, फरीदा और शबीर शामिल हैं। इसके अलावा 4 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। इनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। वहीं भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चंबा जिला के किहार में हुई बर्बरतापूर्ण हत्या की एनआईए से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में पकड़े गए आरोपी पहले से ही कई असामाजिक गतिविधियों में शामिल थे। ऐसे में इनके आतंकियों से संपर्क होने की आशंका है क्योंकि इनके खातों में संदिग्ध लेनदेन के भी सबूत मिले हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ की वर्चुअल बैठक कर हिमाचल में कानून व्यवस्था की स्थिति का लिया जायजा लिया।