मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुस्साए लोगों ने फूंका हत्याकांड के आरोपी का मकान

12:36 PM Jun 16, 2023 IST

शिमला, 15 जून(निस)

Advertisement

चम्बा ज़िला के सलूणी में हुए बर्बरतापूर्ण हत्याकांड के तीसरे दिन आज स्थानीय लोगों के सब्र का बांध टूट गया और गुस्साए लोगों की भारी भीड़ ने हत्याकांड के आरोपी के घर को फूंक डाला। ये घटना आज दोपहर बाद उस समय हुई जब गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर की तरफ प्रस्थान किया और फिर घर को भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद जिला प्रशासन ने आगामी 60 दिनों के लिए क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है। जिला दंडाधिकारी व उपायुक्त अपूर्व देवगन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इस मामले में अभी तक तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं। जिनमें, मुसाफिर, फरीदा और शबीर शामिल हैं। इसके अलावा 4 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। इनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। वहीं भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चंबा जिला के किहार में हुई बर्बरतापूर्ण हत्या की एनआईए से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में पकड़े गए आरोपी पहले से ही कई असामाजिक गतिविधियों में शामिल थे। ऐसे में इनके आतंकियों से संपर्क होने की आशंका है क्योंकि इनके खातों में संदिग्ध लेनदेन के भी सबूत मिले हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ की वर्चुअल बैठक कर हिमाचल में कानून व्यवस्था की स्थिति का लिया जायजा लिया।

Advertisement

Advertisement