मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शादी करने से मना करने पर गुस्साई प्रेमिका, प्रेमी पर हमला कर गुप्तांग काटा

10:08 AM Jul 02, 2024 IST

पटना, 2 जुलाई (एजेंसी)
बिहार के सारण में शादी से मना करने पर महिला ने अपने प्रेमी पर हमला कर दिया और उसका गुप्तांग काट दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कथित घटना सोमवार को सारण के मढ़ौरा पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत हुई। पुलिस ने बताया कि पीड़िता और आरोपी दो साल से रिलेशनशिप में थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा, जहां से उसे इलाज के लिए सृष्टि अस्पताल, पटना रेफर कर दिया गया। महिला को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया। घायल युवक की पहचान बेद प्रकाश के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान महिला ने खुलासा किया कि वे दोनों पिछले दो साल से रिलेशनशिप में थे। वे दोनों एक-दूसरे से छपरा की एक अदालत में शादी करने वाले थे, लेकिन शख्स ने ऐन वक्त पर इनकार कर दिया। इससे महिला गुस्से में आ गई थी।

Advertisement

Advertisement