मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चोरी हुई बोलेरो न मिलने से गुस्साये किसान बैठे धरने पर

12:51 PM Aug 24, 2021 IST

फतेहाबाद, 23 अगस्त (एस)

Advertisement

बीती 7 जून को टोहाना के सदर थाना के बाहर से चोरी हुई किसान की बोलेरो गाड़ी की बरामदगी न होने से खफा किसानों ने आज लघुसचिवालय के बाहर पार्क में धरना दिया व पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। किसानों ने कहा है कि जब तक गाड़ी बरामद नहीं होती, उनका धरना जारी रहेगा। किसान नेता रविन्द्र हिजरावां, ओमप्रकाश, जितेन्द्र सिंह, तरसेम सिंह, हरपाल, सतेन्द्र, कल्याण सिंह, मंजीत, संदीप आदि ने आरोप लगाया कि पुलिस के कुछ भ्रष्ट अधिकारी चोरों से मिले हुए हैं और वह चोरों से मिलकर ही चोरियां करवाते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक गाड़ी की बरामदगी नहीं होगी, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। वह कई बार पुलिस अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और गाड़ी भी बरामद नहीं हुई है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
किसानगुस्सायेबोलेरोमिलने