मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नाराज़ किसानों ने जाखल उपतहसील कार्यालय पर जड़ा ताला

09:02 AM Feb 13, 2024 IST

टोहाना, 12 फरवरी (निस)
उपतहसील कार्यालय जाखल में मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने 6वें दिन ताला जड़ दिया जिसके चलते कार्यालय कर्मचारियों को बाहर बैठकर काम करना पड़ा हालांकि एसडीएम टोहाना एवं जिला राजस्व अधिकारी व किसानों के बीच लंबी वार्ता चली लेकिन किसानों अपनी मांग पर अड़े रहे। धरने पर बैठे किसान संगठन पगड़ी संभाल जट्टा के राज्य कनवीनर मंदीप सिंह नथवान, ब्लॉक प्रधान लाभ सिंह, उपप्रधान जग्गी व टोहाना ब्लॉक प्रधान मंजीत सिंह पुरन माजरा महल ने बताया कि जाखल खंड के जुलाई 2023 में आई बाढ़ से प्रभावित किसान लंबे समय से मुख्यमंत्री खट्टर द्वारा ऐलान मुआवजे की मांग कर रहे थे लेकिन सरकार उनकी जायज मांग को लेकर गंभीर नजर नही आ रही थी जिसके चलते उपतहसील को ताला जड़ने को मजबूर हुए। किसान महापंचायत के बीच प्रदर्शन कर रहे किसान नसीब सरोए, बलकार सिंह जाखल, लखविंद्र सिंह साधनवास, कुलविंद्र सिंह चांदपुरा सहित अन्य ने कहा कि जब तक सरकार उनके खातों में मुआवजे की राशि नहीं डालती तब तक उपतहसील का ताला नहीं खुलेगा।

Advertisement

क्या कहते हैं एसडीएम

एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने कहा कि किसानों के मुआवजे की समस्या जल्द सुलझा ली जाएगी। उपतहसील पर ताला जड़ने के सवाल पर उन्होंने बताया कि जिला राजस्व अधिकारी तथा उन्होंने किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन किसान अपनी बात पर अड़े रहे। एसडीएम प्रतीक ने कहा कि उपतहसील संबंधी कार्य नियमित रूप से होंगे। आमजन को किसी तरह की समस्या नहीं आने
दी जाएगी।

Advertisement
Advertisement