मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नाराज किसानों ने लगाया जाम

06:23 AM Oct 08, 2024 IST
पूंडरी के ब्रह्मानंद चौक पर जाम लगा कर बैठे किसान। -हप्र

कैथल (हप्र) : पूंडरी में सोमवार सुबह भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी की एक बैठक किसान भवन पूंडरी में हुई। बैठक की अध्यक्षता युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना ने की। किसान यूनियन द्वारा आयोजित बैठक का मूल उद्देश्य मंडियों में धान की खरीद न होने को लेकर था। बैठक के बाद किसानों ने मिलकर पूंडरी गुरु ब्रह्मानंद चौक पर जाम लगा दिया। जाम लगने के बाद पूंडरी शहर की हालत तो खराब हो गई। इसी के साथ प्रशासन भी हरकत में आया और जाम खुलवाने के लिए किसानों से बातचीत करने के लिए पहुंचे। लेकिन किसान अपनी एक मांग पर अड़े रहे और जाम को न खोलने की बात कह कर वहीं पर बैठे रहे। उपायुक्त स्वयं किसानों से बात करने के लिए मौके पर पहुंचे जिसके बाद भी बातचीत का कोई हल न निकलने पर किसानों ने अनिश्चतकालीन धरने का ऐलान कर दिया। इस मौके पर भाकियू जिलाध्यक्ष गुरना सिंह फरल, युवा जिलाध्यक्ष विक्रम दुसैण, रणधीर बरसाना, पिरथी कौल, ओमप्रकाश चंदलाना, सतनाम दुसैण, रामपाल मुंदडी, भीम सिंह खनौदा, आशू कौल, सतपाल पूंडरी, मंजीत करोडा के साथ सैकडों किसान मौके पर मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement