For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

युवक की मौत से गुस्साए परिजनों का सरकारी अस्पताल मेंं हंगामा

07:29 AM Jun 12, 2025 IST
युवक की मौत से गुस्साए परिजनों का सरकारी अस्पताल मेंं हंगामा
Advertisement

झज्जर, 11 जून (हप्र)
बेरी के छोछी गांव में समसपुर माजरा के विकास नामक युवक के मिले शव का मामला बुधवार को गहरा गया। मृतक विकास के परिजनों ने झज्जर नागरिक अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम कराए जाने के दौरान जमकर हंगामा किया। इस दौरान शुरू में तो मृतक विकास के परिजन विकास का शव लेने को राजी नहीं हुए, लेकिन बाद में पुलिस के समझाने के बाद परिजनाे ने शव लेने के लिए हामी भरी।
इस दौरान यहां डॉयल 112 की नागरिक अस्पताल पहुंची पुलिस के सामने परिजनों ने विकास की हत्या किए जाने की आशंका जताई और कहा कि हत्या को मामूली मौत में आरोपियों द्वारा तबदील किया जा रहा है, जबकि वास्तविकता में विकास की हत्या की गई है। उन्होंने हत्या की आशंका मृतक विकास के जेसीबी में साझेदार अक्षय निवासी गोला गांव पर जताई।
परिजनों का कहना था कि अक्षय के साथ उसका कारोबार था और विकास उन्हीं के बुलावे पर गांव छोछी गया था। बाद में उन्हें सूचना दी गई कि एक गड्ढे की दलदल में गिरने की वजह से विकास की मौत हुई है। परिजनों का कहना था कि उन्हें पूरी आशंका है कि विकास की हत्या की गई है और पुलिस इस मामले में सच्चाई तक नहीं पहुंच पा रही है।
बता दें कि गांव समसपुर माजरा के रहने वाले विकास की मौत की सूचना गत दिवस उनके परिजनों को अक्षय व अन्य द्वारा दी गई थी। गत दिवस हीं विकास के शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया था। किसी कारणवश मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। बुधवार को पुलिस व मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे थे। यहां पोस्टमार्टम के दौरान हीं मृतक विकास के परिजनों ने नागरिक अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। बाद में पुलिस किसी तरह से उन्हें समझाती रहीं। शुरू में तो विकास के परिजन विकास का शव लेने को राजी नहीं हुए, लेकिन बाद में पुलिस के समझाने और कार्रवाई करने का आश्वासन दिए जाने के बाद परिजनों ने विकास का शव लिए जाने की हामी भरी। इस दौरान जहां कुछ भी बोलने से पुलिस बचती रहीं, वहीं विकास के परिजनों ने मीडिया के सामने जमकर भड़ास निकाली और अक्षय सहित अन्य को विकास की मौत के लिए जिम्मेवार ठहराया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement