अमित शाह के बयान से गुस्साये कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
करनाल, 24 दिसंबर (हप्र)
गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश गुप्ता के नेतृत्व में जिला सचिवालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन। प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों ने तहसीलदार कृष्ण कुमार के नेतृत्व मेें राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में जिस तरीके से बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर का अपमान किया गया है, इसे सहन नहीं किया जाएगा। इसी के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा देशभर में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि केंद्रीय मंत्री अपने बयान पर माफी मांगें, अगर माफी नहीं मांगते तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में लोकतंत्र बचाए रखना मुश्किल हो चुका हैं, हर दिन संविधान पर हमले किए जा रहे हैं। संविधान को कमजोर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब पूरे देश के पूजनीय हैं, उनके द्वारा बनाए गए संविधान से हर नागरिक को समान अधिकार मिले हुए हैं। कांग्रेसी नेता मनोज वधवा ने भी मांग कि केंद्रीय गृहमंत्री अपने बयान के लिए माफी मांगे। इस मौके पर ओम प्रकाश सलूजा, जोगिंद्र वाल्मीकि, पप्पु लाठर सहित अन्य मौजूद रहे।