पेलोसी की ताइवान यात्रा से नाराज़ चीन ने जलवायु, सैन्य मुद्दों पर वार्ता रोकी
बीजिंग, 5 अगस्त (एजेंसी)
अमेरिकी प्रतिनिधिसभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की हालिया ताइवान यात्रा की प्रतिक्रिया में चीन ने जलवायु परिवर्तन, सैन्य मुद्दों, मादक पदार्थ रोधी प्रयासों पर अमेरिका के साथ वार्ता को स्थगित अथवा रद्द करने की घोषणा की। चीन ने पेलोसी की ताइवान यात्रा का विरोध जताते हुए अमेरिका को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद बीजिंग का यह कदम शुक्रवार को सामने आया है। चीन, ताइवान के अपना क्षेत्र होने का दावा करता है।
पेलोसी की यात्रा के बाद चीन ने ताइवान के आसपास सैन्य अभ्यास तेज कर दिए थे। रक्षा अधिकारियों ने सरकारी मीडिया से कहा कि ताइवान पर मिसाइल भी दागी गई थीं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि सैन्य समुद्री सुरक्षा पर बातचीत के साथ-साथ क्षेत्रीय कमांडरों और रक्षा विभाग के प्रमुखों के बीच वार्ता रद्द रहेगी। मंत्रालय ने कहा कि अवैध अप्रवासियों की वापसी, आपराधिक जांच, अंतर्राष्ट्रीय अपराध, अवैध मादक पदार्थ और जलवायु परिवर्तन पर सहयोग निलंबित रहेगा।