For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधायक की उपेक्षा, सरकार की देरी पर रोष

08:18 AM Dec 28, 2024 IST
विधायक की उपेक्षा  सरकार की देरी पर रोष
मंडी अटेली में हुई बैठक में मांगों के बारे मेंे चर्चा करते समाजसेवी एवं बसपा नेता एडवोकेट अतरलाल और अन्य कार्यकर्ता। -निस
Advertisement

मंडी अटेली, 27 दिसंबर (निस)
अटेली विधानसभा क्षेत्र की लंबित मांगों को लेकर बहुजन समाज पार्टी और प्रजा भलाई संगठन के कार्यकर्ताओं की एक विशेष बैठक शुक्रवार को समाजसेवी एडवोकेट अतरलाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अटेली को उपमंडल और दौंगड़ा अहीर को उपतहसील बनाने में देरी व विधायक की उपेक्षा पर रोष प्रकट किया गया।
बैठक में इन लंबित मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार व विधायक को जगाने लिए 3 जनवरी को अटेली में और 10 जनवरी को कनीना में उपमंडल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएग और अपनी मांग का ज्ञापन सौंपा जाएगा।
बसपा नेता एडवोकेट अतरलाल ने कहा कि अटेली को उपमंडल व दौंगड़ा को तहसील बनाने की प्रक्रिया में कार्रवाई नहीं करने पर लोगों में भारी रोष है। सभी तरह के नियम पूरे होने के बावजूद भी सरकार अटेली को उपमंडल तथा दौंगड़ा अहीर को उपतहसील का दर्जा देने में सौतेला व्यवहार कर रही है।

Advertisement

इन मांगों का प्रस्ताव पास

बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर कृषि क्षेत्र को रोजाना दस घंटे दिन में बिजली आपूर्ति देने, इलाके की नहरों तथा रजवाहों में पूरा पानी चलाने, जोहड़ों को नहरी पानी से भरने, हलका में आईएमटी स्थापित करने, अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम बनाने, स्पोर्ट्स स्कूल तथा साईं का सेंटर खोलने, कनीना तथा अटेली में सामुदायिक अस्पतालों को फर्स्ट रेफरल यूनिट का दर्जा देने, कनीना में लेबर ऑफिस स्थापित करने, 152 डी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेहलंग तथा बाघोत के बीच में उतरने तथा चढ़ने के लिए कट का कार्य तत्काल शुरू करने की मांग की गई। बैठक में शेरसिंह यादव, भाग सिंह चेयरमैन, एनके शर्मा, अशोक खोड़, कैलाश सेठ, दान सिंह प्रजापत और राकेश यादव ने भी विचार व्यक्त किए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement