महायचान, खटीकान को अनधिकृत क्षेत्र में शामिल करने पर रोष
महेंद्रगढ़, 19 दिसंबर (हप्र)
शहर के लोगों ने मंगलवार को मोहल्ला खटीकान व महायचान को नगर पालिका के नये नक्शे में अनधिकृत क्षेत्र में शामिल करने पर समाज सेवी बलवान फौजी के नेतृत्व में सरकार व अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया। उन्होंने सरकार से दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। बलवान फौजी ने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार सभी जिलों में अवैध कॉलोनियों को अप्रूव्ड रही है, वहीं शहर के सबसे पुराने मोहल्ला खटीकान व महायचान को नगर पालिका के अधिकारियों ने नये नक्शे में अप्रूव्ड से अनअप्रूव्ड में शामिल कर दिया है। जबकि इन मोहल्लों में नगर पालिका की ओर काफी वर्षाें से विभिन्न विकास कार्य कराए जा रहे हैं। पिछले दिनों नगर पालिका की ओर से दोनों मोहल्लों में सड़क निर्माण के लिए टेंडर जारी किए गये थे। यहां सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका था। लेकिन नये नक्शे के बाद सड़क निर्माण कार्य रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि मोहल्लों के लोग प्रत्येक वर्ष सभी तरह के शुल्क भी नगर पालिका में जमा कर रहे हैं। सभी की प्रॉपटी आईडी बनी हुई है, मकानों के नक्शे भी पास हैं।
इस मौके पर डॉ. धर्मबीर पायगा, ब्रह्मानंद वाल्मिकी, संतोष, रामनिवास, जगदीश महायच, सूबेदार राजेश शर्मा, शुभलक्ष्मी सहित अन्य लोग मौजूद थे।