For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शहीद मदनलाल ढींगड़ा स्मारक की अनदेखी पर रोष

07:19 AM Jan 12, 2025 IST
शहीद मदनलाल ढींगड़ा स्मारक की अनदेखी पर रोष
भिवानी में शहीद मदनलाल ढींगड़ा का शहीद स्मारक। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 11 जनवरी (हप्र)
पंजाबी खत्री सभा ने भिवानी में अमर शहीद मदनलाल ढींगड़ा के शहीद स्मारक की अनदेखी की निंदा की है। सभा के राष्ट्रीय विस्तारक सुरेश अरोड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार एक-एक शहीद की शहादत को एेतिहासिक प्रोग्राम के रूप मे याद करते हैं, वहीं दूसरी तरफ भिवानी में मदनलाल ढींगड़ा शहीद स्मारक की अनदेखी से समाज में रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि पूर्व चेयरपर्सन पूनम सांगवान, रवि खन्ना, सुरेश अरोड़ा, संजय जोशी, राजकुमार डुडेजा, गोपाल डुडेजा के साथ उनके सभी साथियों के अथक प्रयासों से इसे बनवाया था।
उन्होंने कहा कि आज केंद्र व प्रदेश दोनों में भाजपा की सरकार है, भिवानी में विधायक भी भाजपा से ही है लेकिन भिवानी में करना उनकी शहादत का अपमान है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी नजदीक है। ऐसे में वे सीएम से मांग करते हैं कि इस मामले में दखल करें तथा भिवानी में शहीद मदनलाल ढींगड़ा की प्रतिमा का जीर्णोद्धार जल्द से जल्द पूरा करवाने के निर्देश दें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement