For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्वास्थ्य कर्मियों का क्षेत्र बदलने पर रोष

08:51 AM Jan 02, 2024 IST
स्वास्थ्य कर्मियों का क्षेत्र बदलने पर रोष
हिसार में एरिया बदले जाने के विरोध में ज्ञापन सौंपते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारी।
Advertisement

हिसार 1 जनवरी (हप्र)
हिसार सिविल सर्जन द्वारा शहरी क्षेत्र यूएचसी (अर्बन हेल्थ सेंटर) आजाद नगर और सेक्टर 1/4 में कार्यरत महिला बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारिओं का क्षेत्र बदले जाने पर बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन ने विरोध व्यक्त किया और आजाद नगर और सेक्टर 1/4 के एसएमओ डॉ कुलदीप डाबला और डॉ मुकेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों ने आश्वाशन दिलाया कि इस बारे में शीघ्र ही बातचीत करके उचित समाधान किया जाएगा।
एसोसिएशन के प्रवक्ता ने बताया कि इससे पूर्व ऐसाेसिएशन के ब्लॉक हिसार की आपातकालीन बैठक ब्लॉक प्रधान अमित राठी की अध्यक्षता में हुई। ब्लॉक प्रधान अमित राठी, सचिव विक्रम सिंह और उप प्रधान मूर्ति रोहिल्ला ने जारी बयान में बताया कि शहरी क्षेत्र में विगत 10 वर्षों से महिला एमपीएचडब्ल्यू कर्मी अपने निर्धारित एरिया में निष्ठा और लग्न भाव से कार्य कर रही हैं। सिविल सर्जन हिसार द्वारा गत दिनों कर्मचारिओंं से बिना सुझाव और विचार विमर्श किए, उनके निर्धारित एरिया को वार्ड वाइज अलॉट करने का आदेश जारी कर दिया जिसको लेकर सभी महिला और पुरुष एमपीएचडब्ल्यू कर्मचारियों में रोष है क्योंकि उनका एरिया बदले जाने से कार्य करने में बेहद जटिल परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
यूनियन पदाधिकारियों ने अधिकारियों को चेताया कि यदि उनकी सहमति और सुझावों बिना मनमर्जी से एरिया अलॉट किया गया तो वे कार्य का बहिष्कार करते हुए विरोध प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगी जिसकी समस्त जिम्मेवारी स्वास्थ्य विभाग प्रशासन और सिविल सर्जन हिसार की होगी। मीटिंग में नव निर्वाचित ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें यूएचसी आजाद नगर से सुमित्रा को सहसचिव, यूएमएस से सोहन सिंह प्रेस सचिव, शीला कुंडू को संगठन सचिव और राम दर्शन जांगड़ा को मुख्य सलाहकार के रूप में मनोनित किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार जितेंद्र मलिक, वरिष्ठ सदस्य नूर मोहमद, बजरंग सोनी, सुखबीर सिंह, कैशियर करमजीत, सीमा मिश्रा, सुमित्रा,धोली, सपना शर्मा, बबली गौतम, बेबी भारती आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement