मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बरनाला आईटीआई में भड़का छात्राओं का गुस्सा, प्रिंसिपल के खिलाफ की नारेबाजी

07:41 AM Feb 07, 2025 IST

बरनाला, 6 फरवरी (निस)
बरनाला की सरकारी आईटीआई में छात्राओं ने प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने संस्थान में फैली गंदगी पर रोष जताया। उन्होंने प्रिंसिपल तथा पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाए कि आईटीआई में सफाई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल को कई बार बताया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। क्लासरूम, टॉयलेट और स्टोर रूम में कबाड़ और गंदगी के ढेर लगे हैं। छात्राओं ने बताया कि गेट से लेकर बाथरूम, कमरे और लैब तक में गंदगी पसरी हुई है। बेसहारा पशुओं का गोबर तक नहीं उठाया जा रहा। उन्होंने कहा कि आईटीआई में कभी कोई मशीन खराब हो जाए तो उसकी समय पर मरम्मत नहीं की जाती। वहीं प्रिंसिपल सरबजीत कौर ने कहा कि संस्थान में एक साल से सफाई कर्मचारी नहीं है जिसके चलते यह समस्या आ रही है। हम अपने स्तर पर सफाई की व्यवस्था कर रहे हैं। हम कई बार विभाग के मुख्यालय और डीसी को पत्र लिखकर सफाई कर्मचारी की मांग कर चुके हैं लेकिन समाधान नहीं हो सका है।

Advertisement

Advertisement