अधीक्षक की अधूरी प्रमोशन लिस्ट जारी होने से हेमसा में नाराजगी
कैथल, 2 जनवरी (हप्र)
शिक्षा विभाग द्वारा प्रमोशन लिस्ट जारी कर 15 डिप्टी सुप्रिंटेंडेंट को सुप्रिंटेंडेंट बनाया गया है जबकि शिक्षा विभाग फील्ड में 30 पद सुप्रिंटेंडेंट के खाली थे। प्रमोशन की बाट जोह रहे तीन डिप्टी सुप्रिंटेंडेंट तो रिटायर ही हो गए। जारी प्रमोशन लिस्ट में भी एक डिप्टी सुप्रिंटेंडेंट रिटायर हो गया हैं।
हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन संबद्ध सर्व कर्मचारी संघ प्रतिनिधिमंडल के राज्य प्रधान संदीप सांगवान की अध्यक्षता में गत 24 दिसंबर को डायरेक्टर के साथ शिक्षा सदन पंचकूला में वार्ता मीटिंग के दौरान सहमति बनी थी कि 31 दिसंबर तक डिप्टी सुप्रिंटेंडेंट व सुप्रिंटेंडेंट के सभी खाली पदों पर प्रमोशन लिस्ट जारी कर दी जाएगी तथा कोई भी पद रिक्त नहीं रहेगा। सांगवान ने बताया कि शिक्षा विभाग की अफसरशाही की मनमानी के चलते डिप्टी सुप्रिंटेंडेंट से सुप्रिंटेंडेंट के पद पर आधी-अधूरी प्रमोशन लिस्ट जारी की गई है, जिससे शिक्षा विभाग फील्ड कर्मियों में काफी रोष है। शिक्षा विभाग फील्ड में असिस्टेंट, स्टेटिकल असिस्टेंट, डिप्टी सुप्रिंटेंडेंट, सुप्रिटेंडेंट के आज भी 50 प्रतिशत पद रिक्त पड़े हैं, जिससे बीईओ, डीईईओ व डीईओ दफ्तर में काम पैंडिंग रहते हैं।