डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने पर जतायी नाराजगी
10:44 AM Dec 15, 2024 IST
Advertisement
हिसार, 14 दिसंबर (हप्र)
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा केवल एक मूर्ति नहीं बल्कि उनके विचारों, संघर्षों और योगदान की प्रतीक है। पिछले कुछ दिनों से देशभर में विभिन्न स्थानों पर बाबा साहेब की प्रतिमाएं खंडित की जा रही हैं, जोकि संकीर्ण व गलत मानसिकता वाले लोगों द्वारा समाज को बांटने का प्रयास है। ऐसा ही एक मामला हाल ही में महाराष्ट्र में परभाणी में सामने आया है, यहां पर भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया। इसके विरोध में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के निर्देशानुसार शुक्रवार को प्रदेशभर में प्रत्येक जिला स्तर पर बसपा पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया व जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
Advertisement
Advertisement