मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डबवाली में कई घंटे मेडिकल स्टोर बंद रखकर जताया रोष

06:21 AM Feb 14, 2025 IST

डबवाली, 13 फरवरी (निस)
जिला ड्रग इंस्पेक्टर और सीआईए ने बृहस्पतिवार को दो मेडिकल स्टोर पर छापेमार कार्रवाई की। कार्रवाई सीआईए स्टाफ की मौजूदगी में होने के विरोध में मेडिकल स्टोर एसोसिएशन के आह्वान पर शहर के सभी मेडिकल स्टोर संचालक हड़ताल पर चले गये। मेडिकल स्टोर संचालकों ने प्रशासन पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया। कई घंटे बाद मेडिकल स्टोर एसोसिएशन व प्रशासन के बीच बैठक हुई। जिसके बाद मेडिकल स्टोर खोलने पर सहमति बनी। एसोसिएशन ने नशों के विरूद्ध प्रशासन के साथ तालमेल बनाने की भरोसा दिलाया।
इससे पहले छापामार कार्रवाई शहर थाने के समीप दर्शन मेडिकल स्टोर व सीएस मेडिकोज पर हुई। दर्शन मेडिकल स्टोर एसोसिएशन के प्रधान दर्शन सोनी का है। जिला ड्रग इंस्पेक्टर सुनील कुमार के मुताबिक दोनों मेडिकल स्टोर पर कुछ भी गलत नहीं पाया गया। मामला तब गरमा गया जब पुलिस ने शहर में हड़ताल का आह्वान करने जा रहे मेडिकल स्टोर संचालकों के बाइक के चालान कर दिए। हड़ताल के चलते शहर के सभी मेडिकल स्टोर प्रात: 9 बजे से लेकर सायं चार बजे तक बंद रहे। मेडिकल स्टोर संचालक एसोसिएशन के अध्यक्ष दर्शन सोनी ने बताया कि पुलिस ने पहले पहुंच कर जिला औषधि नियंत्रक को बुलवाया व अपनी मौजूदगी में दुकानों पर जांच करवाई, जो कि पूरी तरह से गैरकानूनी है, जबकि दुकानों में उन्हें गलत नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा मेडिकल स्टोर संचालकों को बेवजह तंग परेशान किया जा रहा है। मेडिकल स्टोर संचालकों पर दबाब बनाने हेतु कई वाहनों चालान काट दिए गये। कई घंटों की कशमकश के बाद हरियाणा मेडिकल एसोसिएशन के जिला प्रधान मदन लाल बजाज ने नेतृत्व में मेडिकल स्टोर एसोसिएशन व प्रशासन के मध्य बैठक हुई। करीब घंटे भर चली बैठक में मेडिकल स्टोर को खोलने पर सहमति बनी।

Advertisement

Advertisement