For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रशासन की तरफ से कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों में रोष

07:20 AM Sep 01, 2023 IST
प्रशासन की तरफ से कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों में रोष
रेवाड़ी के कनुका गांव में बृहस्पतिवार को मृतक सुभाषचंद्र के घर शोक सभा में उपस्थित सरपंच व ग्रामीण।-हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 31 अगस्त (हप्र)
10 दिन पूर्व रेवाड़ी में ऐतिहासिक भड़ावास गेट गिरने से पूर्व शिक्षक सुभाषचंद्र शर्मा की हुई मौत के मामले में जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई न होने से गांव कनुका के ग्रामीणों रोष है। गांव कनुका में मृतक के घर पर आयोजित शोक सभा में सरपंच जयवीर योगी ने कहा कि इस घटना को हुए 10 दिन हो गए हैं लेकिन प्रशासन की तरफ से कार्रवाई तो दूर की बात कोई अधिकारी अभी तक इस मामले में पीड़ित परिवार से संपर्क नहीं कर पाए हैं और न ही कोई अधिकारी दु:ख प्रकट करने यहां आया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की चुप्पी ग्रामीण ज्यादा दिन सहन नहीं कर पाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी तो ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। पूर्व सरपंच बाबूदान ने कहा कि यह हादसा नगर परिषद व जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण हुआ है। खेद की बात है कि प्रशासन की ओर से इस ऐतिहासिक गेट का रख रखाव करने को लेकर कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से किसी भी अधिकारी ने परिवार की सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि मंत्री डा. बनवारी लाल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम चौहान पीड़ित परिवार से मिलकर अपना दु:ख व्यक्त कर चुके है एवं मामले में जल्द व उचित कार्यवाही का आश्वासन दे चुके हैं मगर अभी तक कुछ नहीं हुआ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement