अंकुर के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने पर लोगों में रोष
सिरसा, 22 अगस्त (निस)
अंकुर प्रजापति मर्डर केस के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों व शहरवासियों के साथ कालांवाली पुलिस थाना में धरना दिया। रोष स्वरूप इस दौरान मृतक अंकुर प्रजाति की बहनों ने थाना प्रभारी को चूड़ियां भेंट की। धरनारत परिजनों व अन्य लोगों ने कहा कि करीब सात महीने बीत जाने के बाद भी अंकुर के हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी और न ही पुरानी मंडी में पुलिस चौकी खोलने की मांग पूरी हुई। धरने के दौरान अंकुर प्रजापति की बहनों प्रिंयका प्रजापति, अमरतांक्षी, ज्योति, पूजा, कोमल, अमीक्षा के अलावा चाचा श्रवण प्रजापति, करनैल सिंह ओढ़ां, रणजीत सोनी, कपिल यादव, अजय गर्ग, सतेंद्रजीत सोनी तिलोकेवाला, राजू छिंदा ने बताया कि गत 19 जनवरी को अलसुबह करीब 8 हथियारबंद लुटेरों ने शहर वार्ड नंबर 3 की गली प्रकाशो महंत वाली में लाइटें बंद करके और कई घरों को बाहर से कुंडी लगाकर महावीर प्रजापति के परिवार पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था और नकदी व सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए थे। घटना के बाद परिवार की ओर से शोर मचाने पर उनके बचाव में आए 20 वर्षीय अंकुर प्रजापति को बदमाशों ने गोली मार दी थी। इलाज के दौरान तीन दिन बाद हिसार के निजी अस्पताल में अंकुर की मौत हो गई थी।