मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आउटसोर्स एवं डीसी रेट वर्करों में रोष

07:11 AM Mar 12, 2024 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 11 मार्च (हप्र)
कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एंड वर्कर्स (यूटी) चंडीगढ़ ने प्रशासन द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए हजारों आउटसोर्स एवं डीसी रेट वर्करों के लिए सोमवार को की गई डीसी रेट बढ़ोतरी की नोटिफिकेशन में वर्करों के साथ किए गए कथित भेदभाव के खिलाफ रोष व्यक्त किया ।
राकेश कुमार महासचिव ने प्रशासन से मांग की है कि डीसी रेट बढ़ोतरी में किए जाने वाली ग्रेड पे विधि बंद करके सभी श्रेणियां को महंगाई भत्ते के मुताबिक 8 फीसदी डीसी रेट बराबर दोबारा रिवाइज किया जाए। इसी भेदभाव को लेकर कोऑर्डिनेशन कमेटी द्वारा मंगलवार को कोऑर्डिनेशन कमेटी संग चल रही सभी यूनियनों के प्रतिनिधियों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है। इसमें आगे की रणनीति बनाकर चंडीगढ़ के हजारों आउटसोर्स एवं डीसी रेट वर्करों के साथ किए गए भेदभाव के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी और रणनीति बनाकर आगे संघर्ष किया जाएगा।

Advertisement

कंप्यूटर अध्यापकों के वेतन में हुई बढ़ोतरी

मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) : चंडीगढ़ में सरकारी स्कूल्स में तैनात जूनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर की सैलरी 31626 रुपए से बढ़कर 34156 रुपए और सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर की सैलरी 38203 से बढ़कर 41259 हो गयी। चंडीगढ़ में कार्यरत कंप्यूटर अध्यापकों की 2020 के बाद वेतन में बढ़ोतरी नहीं हुई थी जिसको लेकर जॉइंट टीचर्स एसोसिएशन लगातार प्रयास कर रही थी। आज उनकी वेतन में बढ़ोतरी के पत्र निकलने से सभी कंप्यूटर अध्यापकों में खुशी है। वहीं पर जॉइंट टीचर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन का धन्यवाद किया है। जॉइंट टीचर एसोसिएशन के कन्वीनर डॉ. रमेश चंद्र शर्मा, चेयरमैन रणवीर जोरार, कानूनी सलाहकार अरविंद राणा, महासचिव अजय शर्मा, सहकन्वीनर संगीता रानी व स कन्वीनर दिनेश दहिया व अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि बिना वेतन बढ़ोतरी के भी कंप्यूटर अध्यापकों ने पिछले तीन वर्ष से लगातार स्कूलों में कार्य किया है

Advertisement
Advertisement