For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फसलों का मुआवजा न मिलने पर किसानों में रोष

12:45 PM Jul 06, 2022 IST
फसलों का मुआवजा न मिलने पर किसानों में रोष
Advertisement

भिवानी, 5 जुलाई (हप्र)

Advertisement

अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी कमेटी द्वारा 2020 व 21 की बर्बाद हुई किसानों की फसलों का मुआवजा दिलवाने के लिए गांव स्तर पर जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय किसान सभा की जिला कमेटी ने आज तोशाम में सभा के अध्यक्ष मास्टर शेर सिंह की अध्यक्षता में लिया। इससे पहले किसान सभा द्वारा तोशाम में किसानों के समर्थन में धरना दिया गया। किसान सभा द्वारा आगामी 18 जुलाई को जिला स्तर पर उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया जाएगा।

किसान सभा के जिला कार्यकारी सचिव कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि बर्बाद फसलों का बीमा क्लेम व मुआवजा कई गांवों में किसी भी किसान को नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि बीमा कंपनियों ने किसानों व सरकारों से प्रीमियम तो ले लिया, लेकिन जिले के करीब 100 गांवों में कपास व अन्य बीमा कवर फसलों का नुकसान ही नहीं दिखाया है और राज्य सरकार व प्रशासन फसल मुआवजा उन किसानों को नहीं दे रहा है, उन्होंने मुआवजा देने के लिए किसानों पर पांच एकड़ की शर्त भी लगा रखी है, पानी भराव, ओलों से हुए नुकसान का भी मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।

Advertisement

किसान सभा ने गांव ओबरा में हुई चोरियों के विरोध में 11 जुलाई को बहल थाने के सामने धरना प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया। किसान सभा के प्रतिनिधिमंडल ने तोशाम के एसडीएम से मिलकर सभी किसानों को बर्बाद फसलों का मुआवजा वंचित किसानों को देने की फिर मांग की।

इस अवसर पर किसान सभा के कर्णसिंह जैनावास, बलबीर ठाकन, रणधीर सांगवान, बवानी खेड़ा से राजेश कुंगड़, रामोतार बलियाली, बहल से सुबेदार धनपत, हवासिंह जांगड़ा, मीरसिंह, सतबीर ओबरा, भवानी से प्रताप सिंह सिंहमार, श्रीचन्द देवास, मास्टर जगरोशन, कप्तान शीशराम लोहारू समेत अनेक किसान शामिल रहे।

Advertisement
Tags :
Advertisement