मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचकूला में 28 को निदेशक कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगी आंगनवाड़ी वर्कर्स

08:13 AM Nov 03, 2023 IST

रोहतक, 2 नवंबर (हप्र)
आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स 28 नवंबर को पंचकूला में विभाग निदेशक कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। 12 दिसंबर को सभी जिलों में सामूहिक अवकाश के साथ भाजपा, जजपा के सांसदों, मंत्रियों, विधायकों के यहां प्रदर्शन की कार्रवाई की जायेगी। यह फैसला प्रभात भवन में आयोजित आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन की राज्यस्तरीय कन्वेंशन में लिया गया।
सम्मेलन को आंगनवाड़ी फेडरेशन की अध्यक्ष उषा रानी, राज्य कार्यकारी अध्यक्ष उर्मिला रावत, कार्यकारी महासचिव बिजनेश राणा, सीटू प्रदेश महासचिव जय भगवान ने प्रमुख रूप से संबोधित किया। संगठन नेताओं ने कहा कि प्रदेश की आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स में भारी रोष व्याप्त है। केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करवाने का काम वर्कर्स द्वारा किया जा रहा है। लेकिन सरकार ने आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रखा है।
इस अवसर पर यूनियन नेताओं ने कहा की सरकार उनकी मांगों का समाधान नहीं कर रही इसलिए 28 नवंबर को राज्य की हजारों वर्कर्स और हेल्पर्स विभाग निदेशालय पंचकुला पर प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने कहा कि कन्वेंशन में फैसला लिया गया कि ने 6 से 10 नवंबर के बीच सभी जिलों में जिला कन्वेंशन होंगी। 15 जनवरी तक ब्लॉक और जिला के सम्मेलन होंगे और प्रांतीय सम्मेलन 10-11 फरवरी को सिरसा में आयोजित किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement