For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीएम को मांगपत्र देने गईं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाने में रखा

08:46 AM Jul 28, 2024 IST
सीएम को मांगपत्र देने गईं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाने में रखा
Advertisement

संगरूर, 27 जुलाई (निस)
मुख्यमंत्री भगवंत मान के जिला श्री मुक्तसर साहिब आगमन पर कई कर्मचारी संगठन, बेरोजगार संगठन और अन्य लोग अपने मांगपत्र देने पहुंचे। सभी लोग उस स्थान पर पहुंचे थे जहां भगवंत मान को नहर का शिलान्यास करना था, लेकिन पंजाब पुलिस के जवान उन्हें यह कहकर गांव बलयाना की दाना मंडी में ले गए कि मुख्यमंत्री का विमान वहीं उतरेगा और वे आपके साथ वहीं जाएंगे। हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने किसी भी संगठन से जुड़े व्यक्ति को हिरासत में नहीं लिया, बल्कि ऑल पंजाब आगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन से संबंधित वर्करों और हेल्परों को हिरासत में लेकर कोटभाई थाने ले जाकर रखा गया।
इस घटना की सूचना मिलते ही यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष हरगोबिंद कौर तुरंत कोटभाई थाने पहुंचीं। उनके पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने पंजाब पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उनके मोबाइल फोन ले लिए गए और उन्हें किसी से बात करने की इजाजत नहीं दी गई। एक कार्यकर्ता का फोन भी टूट गया। हरगोबिंद कौर ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बदली हुई सरकार अब महिलाओं से मांगपत्र लेते समय डर रही है। इन कर्मचारियों के समर्थन में यूनियन की जिला अध्यक्ष शिंदरपाल कौर थांदेवाला, ब्लॉक मलोट अध्यक्ष किरणजीत कौर भंगचारी और किरणपाल कौर महाबद्धर भी कोटभाई पुलिस स्टेशन पहुंचीं। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कार्यकर्ताओं के मोबाइल फोन वापस दिलाए और उन्हें थाने से बाहर ले आए। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं में सुखविंदर कौर संगुधौं, मलकीत कौर संगुधौं, परविंदर कौर मुक्तसर, नरिंदर कौर मुक्तसर, करमजीत कौर भंगचारी, जसपाल कौर रूपाणा, मंजीत कौर रूपाणा और भिंदर कौर दोदा आदि शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement