आंगनवाड़ी वर्कर्स, हेल्पर्स ने फिर की हड़ताल
चरखी दादरी (हप्र)
आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स एक बार फिर से हड़ताल करते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में उन्होंने दादरी के लघु सचिवालय परिसर में अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया हड़ताल को अनिश्चितकालीन करने के साथ-साथ आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया। जिला प्रधान सुनीता रामबास की अगुवाई में शुक्रवार को आंगनवाड़ी वर्करों व हेल्परों ने लघु सचिवालय में धरना देते हुए रोष जताया। इस दौरान भाकियू, सामाजिक व अन्य कर्मचारी संगठन में उनके समर्थन में आए। कर्मचारी नेताओं ने स्पष्ट कहा कि इस बार वे हड़ताल से पीछे नहीं हटेंगी और आगामी आंदोलन को लेकर रोहतक में मंथन किया जाएगा। मांगों को लेकर बड़े फैसले लिए जाएंगे इसमें सीएम आवास का घेराव भी शामिल है। इस अवसर पर अनिल देवी, कलमेश भैरवी, राजकुमार घिकाड़ा, सुमन आदमपुर, भतेरी बिलावल, कमलेश डुडीवाला, उर्मिला गुडाना, कृष्णा आदि मौजूद रहे।