मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ईजीएस को नर्सरी टीचर बनाने पर भड़कीं आंगनबाड़ी वर्कर

07:47 AM Sep 09, 2021 IST

बठिंडा, 8 सितंबर (निस)

Advertisement

ईजीएस अध्यापकों को नर्सरी टीचर का दर्जा देने पर आंगनबाड़ी वर्करों में रोष बढ़ गया है। इसके विरोध में चिल्ड्रन पार्क में आल पंजाब आंगनबाड़ी वर्कर यूनियन की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष हरगोबिन्द कौर की अध्यक्षता में हुई जिसमें प्रांतीय आफिस सचिव छिंदर पाल कौर थांदेवाल के अतिरिक्त बलवीर कौर मानसा, कृष्णा देवी औलख, दलजीत कौर बरनाला, शीला रानी फिरोजपुर, जसवंत कौर भीखी, परमजीत कौर रुलदूवाला, कमलेश निहालसिंह वाला, गुरमीत कौर जैतो, कुलजीत कौर गुरु हरसहाय सहित अन्य सदस्याएं शामिल हुईं। हरगोबिन्द कौर ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर सरकार से पहले ही नर्सरी अध्यापक बनाने की मांग कर रहे हैं परन्तु सरकार ने ईजीएस अध्यापकों को नर्सरी टीचर का दर्जा देकर उनके साथ अन्याय किया है। उनके केन्द्रों से बच्चे छीन कर सरकारी स्कूलों में दाखिल कर लिये इसलिए उन्हें अब आर-पार की लड़ाई करने को मजबूर होना पड़ रहा है। जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक विरोध जारी रहेगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
आंगनबाड़ीईजीएसनर्सरीबनानेभड़कीवर्कर