मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आंगनबाड़ी कर्मियों ने मानदेय बढ़ोतरी को नाकाफी बताया

10:54 AM Oct 18, 2024 IST

रेवाड़ी, 17 अक्तूबर (हप्र)
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा संबंधित एआईयूटीयूसी की रेवाड़ी की जिला प्रधान तारा देवी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने गत दिवस आंगनबाड़ी कर्मियों के मानदेय में क्रमश: 750 रुपए व 400 रुपए मासिक बढ़ोतरी को दिवाली का तोहफा करार दिया है। तारा देवी ने प्रदेश सरकार का ध्यान इस बात पर आकृष्ट किया है कि 12 अक्तूबर 2018 को प्रधानमंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के लिए क्रमश: 1500 रुपए व 750 रुपए की बढ़ोतरी की घोषणा कर उसे दिवाली का तोहफा बताया था, परंतु हरियाणा सरकार ने इसे आज तक लागू नहीं किया है। गत 6 साल से हमारी यूनियन द्वारा हरियाणा सरकार का हर दरवाजा खटखटाने के बावजूद चुप्पी साधे बैठी है और न ही केन्द्र सरकार ने इस पर कोई संज्ञान लिया है। तारा देवी ने कहा कि वर्तमान वृद्धि को तोहफा कहा जाए या फिर प्रधानमंत्री द्वारा 6 साल पहले घोषित तोहफे की रकम पर मिट्टी डालना माने। हरियाणा सरकार प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक लाख आठ हजार रुपए और सहायिका के 54 हजार रुपये दबाए बैठी है।

Advertisement

Advertisement