आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स ने किया धरना-प्रदर्शन
जींद, 20 जून (हप्र)
आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन हरियाणा के आह्वान पर जिला इकाई ने मंगलवार को शहर में लघु सचिवालय के सामने धरना दिया और उसके बाद अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन आंगनवाड़ी अधिकारी सीमा प्रसाद को सौंपा। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता यूनियन की जिला प्रधान राजबाला ने की।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से आंगनवाड़ी वर्करों एवं हेल्परों की मांगों के प्रति सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही। आंगनवाड़ी सेंटरों का किराया व मानदेय समय पर नहीं मिलता। यह हर महीने की 7 तारीख को देना सुनिश्चित किया जाए और अधिकारियों द्वारा बार-बार ऑफिस में बुलाने पर पूरा किराया दिया जाए, 10 मार्च 2018 को यूनियन के साथ किए समझाौते में आंगनवाड़ी वर्करों और हेल्परों को श्रमिक का दर्जा देने का वादा तथा भारत सरकार द्वारा 2018 में 1500 रुपये वर्कर तथा 750 रुपये हैल्पर के लिए की गई बढ़ोतरी लागू की जाये, सुपरवाइजर के सभी पद वर्करों की सीधी भर्ती से भरे जाये, हेल्परों की प्रमोशन को 5 प्रतिषत से बढ़ाकर 50 प्रतिषत किया जाए व आयु सीमा खत्म की जाए। उन्होंने कहा कि ज्ञापन में लिखी गई आंगनवाड़ी वर्करों एवं हेल्पर की समस्याओं का समाधान तुरंत प्रभाव से किया जाए, अन्यथा आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर लंबा आंदोलन करने पर मजबूर होंगी।
इस मौके पर दयावंती, सविता, उर्मिला, राजबाला, मुकेश, अनीता, सुनीता, लक्ष्मी, शांति, अंजू, संगीता आदि मौजूद रहीं।