मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आंगनबाड़ी वर्करों एवं हेल्परों ने लघु सचिवालय पर किया प्रदर्शन

10:23 AM Oct 05, 2023 IST
हिसार में बुधवार को प्रदर्शनकारी वर्करों व हेल्परों को संबोधित करते यूनियन नेता। -

हिसार, 4 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच से संबंधित आंगनबाड़ी वर्कर एंड हेल्पर्स यूनियन ने अपनी मांगों एवं समस्याओं के हल के लिए लघु सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद नगराधीश को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कई मांगे रखी गई। लघु सचिवालय के समक्ष जिला अध्यक्ष बिमला राठी के नेतृत्व में आंगनबाड़ी वर्करों एवं हेल्परों ने प्रदर्शन किया। बिमला राठी के अलावा इस मौके पर चेयरमैन जगमति मलिक, कमलेश बूरा, मोना बरवाला, राजबाला सहारण, बिमला हैबतपुर, सुमित्रा मंगाली व सुशीला जांगड़ा सहित सैकड़ों वर्कर एवं हेल्पर उपस्थित रहीं। इस अवसर पर बिमला राठी ने कहा कि सरकार एवं विभाग के उच्चाधिकारी आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्परों की मांगों को लंबे समय से लटकाए हुए हैं। उन्हें उन मांगों व समस्याओं का तुरंत हल निकालना चाहिए, अन्यथा वे आंदोलन को मजबूर होंगी।
प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम नगराधीश को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि सरकार ने आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्ले स्कूल में बदल दिया है वहीं सरकारी स्कूलों में बाल वाटिका खोल दी है, जिसमें तीन साल से अधिक के बच्चों को दाखिला दिया जा रहा है। यह सरकार की दोहरी नीति है और अभिभावक असमंजस में है कि बच्चों को कहां पर भेजें। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में वर्कर की आईडी से वेरीफाई करने का यूनियन पुरजोर विरोध करती है क्योंकि मोबाइल व नंबर वर्कर के व्यक्तिगत है। अगर भविष्य में इस स्कीम के तहत कोई भी धांधली या फर्जीवाड़ा होता है तो  जिम्मेदारी केवल सरकार की होगी, वर्कर की नहीं।

Advertisement

Advertisement