मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

12:36 PM Jun 16, 2023 IST

रोहतक, 15 जून (हप्र)

Advertisement

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा (संबंधित एआईयूटीयूसी) ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और महिला व बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा के नाम मांगपत्र सौंपा। प्रदर्शन की अगुवाई यूनियन की प्रदेश महासचिव पुष्पा दलाल ने की। इससे पूर्व, जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका स्थानीय मानसरोवर पार्क में इकट्ठा हुईं।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव पुष्पा दलाल ने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार ने वर्ष 2022 में आंगनवाड़ी कर्मियों के आंदोलन में जिन मांगों को माना था, उनमें से अधिकांश को लागू नहीं किया। हड़ताल के दौर के वेतन में मात्र 100 रुपए कटौती की बात सरकार की ओर से बड़े अधिकारियों ने की थी परन्तु चार महीने के मेहनताने में से जोर जबरदस्ती 75 प्रतिशत की कटौती कर ली गई। साथ ही, आंगनवाड़ी कर्मियों पर विभिन्न तरीकों से काम का बोझ बढ़ाया जा रहा है। मानदेय समय पर नहीं मिलता। नतीजतन, आंगनवाड़ी कर्मियों को आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।

Advertisement

Advertisement