मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने मांगों को लेकर की नारेबाजी

06:57 AM Jul 10, 2024 IST
ढांड में मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रोष जतातीं आंगनबाड़ी वर्कर। -हप्र
Advertisement

कैथल, 9 जुलाई (हप्र)
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन की जिला प्रधान संतोष देवी ने बताया कि ढांड में आंगनबाड़ी यूनियन की ओर से मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम मांगों से संबंधित ज्ञापन ऑनलाइन भेजा गया। इसमें प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की समस्याओं के समाधान का अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई में गुजारा करना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है। वर्ष 2022 में आंदोलन के दौरान 975 कार्यकर्ता व सहायिकाओं को नौकरी से निकाल दिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें ड्यूटी पर ले लिया था। आंदोलन करने वाली सभी वर्करों और हैल्परों को उनकी रोकी गई मानदेय की राशि का पूरा भुगतान तो सरकार ने कर दिया, लेकिन इन 975 कर्मियों के मानदेय का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। इस विषय में पहले ही जल्द भुगतान करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने मांग की कि इसका शीघ्र से शीघ्र भुगतान किया जाए। इसके अलावा अन्य मांगों को भी तुरंत पूरा किया जाए। प्रदर्शन में पोहली, सुलोचना, खजानी, सतविंदर कौर, पूनम, सोनिया व बबली आदि मौजूद रहीं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement