For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आंगनबाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन ने सीएम को भेजा ज्ञापन

07:29 AM Aug 02, 2024 IST
आंगनबाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन ने सीएम को भेजा ज्ञापन
धरना देतीं आंगनबाड़ी वर्कर।-हप्र
Advertisement

हिसार, 1 अगस्त (हप्र)
हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच से संबंधित आंगनबाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन ने लंबे समय से लंबित मांगों के समाधान के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता दलाल को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में यूनियन ने कई मांगों का जिक्र किया है। इससे पहले यूनियन ने लघु सचिवालय के आगे धरना दिया और जोरदार नारेबाजी करके अपनी मांगे उठाई।
वरिष्ठ नेता जगमति मलिक की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष बिमला राठी की अध्यक्षता में दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2018 में घोषित 1500/700 की बढ़ोतरी दी जाए, जो हरियाणा को छोड़कर पूरे देश में मिल भी रही है। इसके अलावा भी कई मांगें यूनियन द्वारा ज्ञापन में रखी गयीं। इस अवसर पर उप प्रधान राजबाला सहारण, कमलेश बूरा, सचिव बिमला हैबतपुर, प्रेस सचिव सुशीला जांगड़ा, हांसी अर्बन प्रधान मोना बरवाला, बरवाला ग्रामीण से कविता नैन, हांसी प्रथम से प्रोमिला, शीला, हिसार प्रथम सेे शीला, पूनम, हिसार द्वितीय से वीना आर्यनगर, नारनौंद ब्लॉक से भतेरी सहित कई वर्कर एवं हेल्पर मौजूद रही।

Advertisement

Advertisement
Advertisement