मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आंगनबाड़ी यूनियन ने मांगों का सौंपा ज्ञापन

07:33 AM May 22, 2025 IST
रेवाड़ी में मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपते आंगनबाड़ी कार्यकर्ता। -हप्र

रेवाड़ी (हप्र) :

Advertisement

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा ने अपनी मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) को एक ज्ञापन सौंपा। यूनियन की जिला प्रधान तारा देवी ने बताया कि हरियाणा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अपनी विभिन्न लम्बित मांगों को लेकर अनेक बार सरकार को ज्ञापन दे चुकी है परन्तु अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि अगर हमारी मांगों पर सरकार ने सकारात्मक कार्रवाई नहीं की तो वे 9 जुलाई को एआईयूटीयूसी सहित दस केन्द्रीय श्रमिक संगठनों द्वारा की जाने वाली आहुत अखिल भारतीय हड़ताल में शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि ज्ञापन में एक बार फिर मांगों को दोहराया गया है। इस मौके पर जिला सचिव लक्ष्मी देवी, बिन्दु शर्मा, सुमित्रा, सविता, अनिता देवी, सुनीता, सुशीला, आशा रानी, पवित्रा आदि अनेक कार्यकर्ता शामिल रही।

Advertisement
Advertisement