आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ने केंद्र सरकार के नए फरमानों का किया विरोध
समराला, 5 दिसंबर (निस)
आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन पंजाब (सीटू) द्वारा केंद्र सरकार के नए फरमानों का विरोध करते हुए आज यहां खंड अध्यक्ष परमजीत कौर खटड़ा के नेतृत्व में सीडीपीओ कार्यालय के सामने धरना देकर मांग-पत्र सौंपा गया। धरने को संबोधित करते हुए विभिन्न नेताओं ने कहा कि देश में पांच साल से कम उम्र के एक-तिहाई से अधिक बच्चे अविकसित, कमजोर और कम वजन के हैं। वक्ताओं ने बताया कि केंद्र सरकार ने आंगनबाड़ी सेवाओं की निगरानी के नाम पर पोषण ट्रैक ऐप लॉन्च किया है, जिसमें आईसीडीएस सेवाओं का रोज़ाना ऑनलाइन अपडेट किया जाता है। माता-पिता या बच्चे में से किसी एक के पास आधार होना अनिवार्य है। अब केंद्र सरकार ने नया आदेश जारी किया है कि जिस बच्चे को आंगनबाड़ी केंद्र से पोषण और प्री-स्कूल शिक्षा दी जा रही है, उसकी फेस आईडी भी बनाई जाएगी। फेस आईडी के मिलान के बाद ही बच्चा पोषण और अन्य लाभ का हकदार होगा। उन्होंने कहा कि जहां केंद्र सरकार लगातार नए फरमान जारी कर रही है, वहीं पंजाब सरकार भी इसमें बड़ी भागीदारी निभा रही है। पोषण ट्रैक ऐप को छह साल हो चुके हैं। विभाग ने इस ऐप के लिए फोन खरीदकर दिए थे, लेकिन इन छह वर्षों में पंजाब का महिला एवं बाल विकास विभाग इसे प्रभावी रूप से लागू नहीं कर पाया। अगर भविष्य में बच्चों को मिलने वाली पोषक आहार बंद हो जाती है, तो इसके लिए राज्य सरकार भी जिम्मेदार होगी।