विम्बलडन, 5 जुलाई (भाषा)बारिश और खराब मौसम के बीच विम्बलडन में अधिकांश मैच या तो शुरू नहीं हो सके या पूरे नहीं हो पाये, लेकिन रोजर फेडरर और एंडी मर्रे आकर्षण का केंद्र रहे। 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर भले ही टेनिस को अलविदा कह चुके हों, लेकिन उनका जलवा अभी भी बरकरार है। वह रॉयल बॉक्स में आगे की पंक्ति में वेल्स की राजकुमारी केट के साथ बैठे थे। मैच से पहले करीब डेढ़ मिनट तक दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। ब्रिटेन के मर्रे ने वाइल्ड कार्डधारी हमवतन रियान पेनिस्टन को 6.3, 6.0, 6.1 से हराया। वहीं, नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अलकाराज ने जेरेमी चार्डी को 6.0, 6.2, 7.5 से मात दी। गत चैंपियन एलेना रिबाकिना ने अमेरिका की शेल्बी रोजर्स को 4.6, 6.1, 6.2 से शिकस्त दी। ओंस जबाउर ने मेगडालेना फ्रेच को 6.3, 6.3 से हराया और एरिना सबालेंका ने पन्ना उडवार्डी को 6.3, 6.1 से मात दी।