... और लोग कहने लगे नवाज शरीफ ने ज्वाइन की भाजपा
विवेक बंसल/हप्र
गुरुग्राम,13 फरवरी
ऑनलाइन सर्च, पोस्ट और सोशल मीडिया का खेल भी निराला है। जरा सी चूक या शरारत हुई नहीं कि कुछ का कुछ होना तय है। ऐसा ही हुआ है गुरुग्राम के भाजपा नेता प्रमोद सलूजा के मामले में। पाकिस्तान के चुनावी माहौल में सलूजा की फोटो नवाज शरीफ बताकर पोस्ट कर दी गयी। यह शरारत थी या चूक, इसका खुलासा नहीं हो पाया है अलबत्ता इस पोस्ट के बाद कई कमेंट आने शुरू हो गए। लाखों व्यूज आए। जब माजरा समझ में आया तो कई लोगों ने लिखा, ‘नवाज शरीफ ने भाजपा ज्वाइन कर ली।’
दरअसल ट्विटर पर सुर्खियों में रहने वाले रोफ़ल गांधी (ट्विटर हैंडल @RoflGandhi) ने गत 10 फरवरी को एक ट्वीट किया। अंग्रेजी में किए गए इस ट्वीट का लब्बोलुआब था, ‘अगर पाकिस्तान में चीजें उनके पक्ष में नहीं रहीं तो नवाज शरीफ का प्लान बी।’ इस पोस्ट में भाजपा के नेता प्रमोद सलूजा का फोटो लगाया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। पांच लाख लोगों ने इस पोस्ट को देखा। बताया गया कि अब तक नौ हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
बता दें कि एडवोकेट प्रमोद सलूजा अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं। पंचनद स्मारक ट्रस्ट के गुरुग्राम जिलाध्यक्ष, लायंस क्लब के जोनल चेयरमैन के अलावा सेठ गोपीचंद सलूजा मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष के रूप में लंबे समय से समाज सेवा में जुड़े रहने के साथ पोलारिस हॉस्पिटल के डायरेक्टर हैं। प्रमोद सलूजा भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के गुरुग्राम जिला संयोजक हैं। इसके पूर्व प्रमोद सलूजा भाजपा किसान मोर्चा हरियाणा के प्रदेश सचिव और भारतीय खाद्य निगम संसदीय बोर्ड के सदस्य भी रहे हैं। वह सामाजिक कार्यों में बेहद सक्रिय रहते हैं। एडवोकेट सलूजा भी इस बात से बेखबर थे कि उनकी शक्ल नवाज शरीफ से मिलती-जुलती है। पोस्ट वायरल होने के बाद एक यूजर ने इन्हें ‘डुप्लीकेट नवाज’ बताया। किसी ने उन्हें नवाज शरीफ का जुड़वा भाई बताया। मामला चाहे जैसे भी बढ़ा हो, सलूजा तो सुर्खियों में आ ही गये।