मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर 11 हजार दीपों से हुआ रोशन

06:40 AM Nov 10, 2023 IST
जगाधरी क्षेत्र के प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर अमादलपुर में दीपोत्सव के अवसर पर सरोवर किनारे प्रज्वलित किए गए दीप। -निस

अरविंद शर्मा / निस
जगाधरी, 9 नवंबर
प्रसिद्ध प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर में बृहस्पतिवार शाम को बहुत ही मनमोहक नजारा देखने को मिला। यहां पर जय भवानी सेना ने दीपावली के अवसर एक अनूठी पहल शुरू कर बहुत बड़ा दीपोत्सव किया। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में क्षेत्र से श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित करके बाद में महाआरती में भाग लिया। आयोजन की जानकारी देते हुए जयभवानी सेना के पदाधिकारी जयंत स्वामी व आदित्य रोहिल्ला ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर बाद से ही उत्सव की तैयारियां शुरू हो गई थी। शाम को सूर्यकुंड मंदिर प्रांगण में दीप प्रज्वलित करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। जयंती स्वामी ने बताया कि इस पावन मौके पर 11 हजार दीप प्रज्वलित किए गए। इस कार्यक्रम के आयोजन में सनातन योद्धाओं का भी भरपूर सहयोग रहा। इस अवसर मंदिर के महंत डा. गुणी प्रकाश ने आनलाइन प्रवचन करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, हिंदू जागरण संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश चौहान, मनोज राणा, आचार्य त्रिलोकचंद, मोहित कुमार, पंकज विग, अमनदीप, शुभम गर्ग, आचार्य राहुल कुमार, सुखबीर सिंह राणा, पंडित उदयवीर शास्त्री, कमल राणा, अंकित शर्मा, राजीव कुमार आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement