मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है आंचल

08:57 AM May 18, 2025 IST
वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मानपुरा की प्रधानाचार्य अदित कंसल 12वीं (आर्ट्स)में मेरिट में दसवां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा आंचल को बधाई देते हुए।-निस

बीबीएन, 17 मई (निस)
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मानपुरा की छात्रा आंचल यादव ने 12वीं की कक्षा में कला संकाय में मेरिट में दसवां स्थान हासिल कर स्कूल और इलाके का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि आंचल यादव के विषय अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, गणित तथा शारीरिक शिक्षा है। इसके पिता एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं तथा माता गृहिणी है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अदित कंसल, सभी अध्यापकों सहित, पंचायत प्रधान नामदेव, एसएमसी प्रधान बलदीप सिंह, उप प्रधान ज्ञानचंद तथा स्थानीय लोगों ने आंचल के माता-पिता को बधाई दी है। आंचल ने बताया कि वह आईएएस बनना चाहती है।

Advertisement

Advertisement