For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अनंगपुर महापंचायत विरोधियों का जमावड़ा: गुर्जर

09:51 AM Jul 14, 2025 IST
अनंगपुर महापंचायत विरोधियों का जमावड़ा  गुर्जर
फरीदाबाद के गांव भांखरी में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर। साथ हैं विधायक धनेश अदलक्खा, सतीश फागना व मेयर प्रवीण जोशी। -हप्र
Advertisement

राजेश शर्मा/हप्र
फरीदाबाद, 13 जुलाई
केन्द्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अनंगपुर में आयोजित महापंचायत को विरोधियों का जमावड़ा बताया है। उन्होंने कहा कि उस पंचायत में केवल विपक्ष से जुड़े हुए लोग शामिल हुए जिन्होंने भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ा था। महापंचायत का सही अर्थ यह होता है कि उसमें राजनीति छोड़ सत्तापक्ष सहित सभी दलों व सर्व समाज के लोगों को आमंत्रित किया जाए, लेकिन उन्हें आमंत्रित ही नहीं किया गया। गुर्जर आज गांव भांखरी में करीबन आठ करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन एवं शिलान्यास करने के उपरांत आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने खुलकर कहा कि अगर महापंचायत की तरफ से हमें बुलाया जाता तो हम खुलकर सर्व समाज के समक्ष अपनी बात रखते। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर कार्य करती है। हमने फरीदाबाद को बसाने का काम किया है न की उजाड़ने का।
उन्होंने कहा कि जहां तक अनंगपुर की बात है इस बावत हमने पहले ही लोगों को आश्वस्त कर दिया था कि भाजपा की पूरी सरकार उनके साथ खड़ी है और उनके साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सरकार इस प्रक्रिया में लगी हुई है क्योंकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चल रहा है इसलिए सरकार को भी एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रखना पड़ रहा है। उन्होंने जनता को जागरूक करते हुए बताया कि आज अरावली क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यह स्थिति बनी है इसके लिए वही पूर्व मंत्री जिम्मेदार है जो आज अपनी राजनीति को जिंदा करने के लिए विरोधियों को एकत्र कर रहे हैं। क्योंकि जो यह वन क्षेत्र घोषित हुआ था तब उन्हीं की सरकार थी।
उन्होंने कहा कि विपक्षियों को भली-भांति पता है कि अनंगपुर गांव की रिहायशी जमीन हर हालत में बचेगी इसलिए वह अपनी राजनैतिक रोटियां सेेंकने के लिए लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन फरीदाबाद की जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है।
इस अवसर पर उनके साथ बड़खल के विधायक धनेश अदलक्खा, एनआईटी के विधायक सतीश फागना, मेयर प्रवीण जोशी, पार्षद जगत सिंह फागना, भाजपा ओबीसी सैल के जिला अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, पूर्व मेयर अतर सिंह, जिला उपाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना, आजाद भड़ाना, प्रमोद चौधरी सहित गांव भांखरी व गांव नवादा के ग्रामीण मौजूद रहे। इस अवसर पर ग्रामीणों ने केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक धनेश अदलखा, सतीश फागना का अभिनंदन किया।

Advertisement

बीते 25 साल से सड़क न होने से परेशानी झेल रहे थे लोग

मंत्री गुर्जर ने विरोधियों पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि जिस सड़क का आज उन्होंने शुभारंभ किया है इस सड़क को बनाने की कई साल से मांग चल रही थी। पूर्व की सरकारों में स्थानीय मंत्री का पैतृक गांव होते हुए यहां के लोग पिछले 25 सालों से बदहाल जिन्दगी जी रहे थे। उन्होंने खुलकर कहा कि जो मंत्री अपने गांव का ही भला नहीं करवा सकता, वह जनता का क्या भला करवाएगा। उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि हमारा गांव मेवला महाराजपुर है, वहां जाकर विकास देखें। उन्होंने कहा कि सड़क तो वह पहले ही बना देते इससे पहले यहां पानी की निकासी की समस्या को जड़मूल से समाप्त करने के लिए सीवर लाइन और सड़क के दोनों ओर सीमेंटेड नाला बनवाने का काम किया है। जिससे की यहां के लोगों को भविष्य में कोई दिक्कत न हो।

Advertisement
Advertisement
Advertisement