For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

घर के बाहर सो रहे युवक पर अज्ञात जानवर ने किया हमला

11:06 AM Mar 27, 2024 IST
घर के बाहर सो रहे युवक पर अज्ञात जानवर ने किया हमला
Advertisement

कनीना, 26 मार्च (निस)
कनीना-अटेली मार्ग पर गांव चेलावास में बीती रात घर के बाहर सो रहे एक युवक पर अज्ञात जानवर ने हमला कर घायल कर दिया। युवक को पीजीआईएमएस रोहतक में चिकित्सकों द्वारा उपचार देने के बाद डिस्चार्ज कर दिया है।
घायल युवक दीपक जांगिड़ ने बताया कि रात के समय वह घर के बाहर सोया हुआ था। मध्य रात के समय अचानक अज्ञात जानवर ने उनके चेहरे पर हमला कर दिया। उसने चीख-पुकार की तो कुत्ते की आकृति वाला जानवर पास के खेतों की ओर दौड़ गया। बाद में लहूलुहान अवस्था में परिजनों ने दीपक को उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे पीजीआईएमएस रोहतक रैफर कर दिया।
ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना कनीना थाना पुलिस तथा वन्य प्राणी विभाग के कर्मियों को दी। वन्यप्राणी विभाग के कर्मचारी रवि ने मौका देखने के बाद बताया कि युवक पर हमला करने वाला जानवर पगमार्क के अनुसार कुत्ता-बिल्ली एवं गीदड़ हो सकता है।
कनीना सिटी थाना इंचार्ज निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने भी विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की। इसमें हिंसक व नरभक्षी जानवर होने की पुष्टि नहीं हुई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement