दिल्ली-बड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस वे का एक अंडरपास बंद, लोग परेशान
गुरुग्राम, 24 जून (हप्र)
इंजीनियरों की लापरवाही या अनदेखी के कारण देश के महत्वपूर्ण दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेस वे के शाहपुर गांव में बने अंडरपास को बंद कर दिया गया है। कम ऊंचाई के कारण यहां पर वाहन फंस रहे थे। इसके कारण एक दर्जन गांव का दोनों तरफ से आना जाना बंद हो गया है। बंद किया गया अंडरपास नूंह के उपमंडल फिरोजपुर झिरका में पड़ता है।
यहां पर एक अंडर पास का लेंटर भी टूट कर गिर जाने के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था जिसे मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया था। अंडर पास को बंद करने के लिए अधिकारियों ने पहले गांव शाहपुर गांव के पास नीचे की सड़क को 2 फुट ऊंचा उठाया था।
इस एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ के दर्जनभर गांव के लोगों ने विरोध किया। ग्रामीणों ने कहा कि अधिकारी अपनी कमियों को छुपाने के लिए हरियाणा एवं राजस्थान के दर्जनों गांव के लिए परेशानी पैदा कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि अधिकारी अपनी कमियों को छुपाने के लिए हरियाणा एवं राजस्थान के दर्जनों गांव के लोगों के लिए परेशानी पैदा कर रहे हैं। उन्होंने अंडरपास के पुल को ऊंचा उठाने तथा इसे चौड़ा करवाने की अधिकारियों से मांग की है। ताकि उनके बड़े वाहन इस पुल के नीचे से हरियाणा से राजस्थान व राजस्थान से हरियाणा में आसानी से आ सके। उन्होंने बताया कि सड़क को नीचा बनाने से इसमें किसानों के सामान से भरे ट्रैक्टर इत्यादि बड़े वाहन आने लगे। जिससे इसमें पांच से छह बार दरारें पड़ गई थी और सरिया निकलने लगा था। इसको रिपेयर करवाया गया था।
मेहताब अहमद ने गडकरी को लिखा पत्र
जिला नूंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मेहताब अहमद ने इस बारे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर उनका ध्यान खींचा है और कहा है कि पहले लेंटर गिर जाने से एक फ्लाईओवर एक तरफ से बंद करना पड़ा था और अब उचित ऊंचाई के अभाव में एक अंडरपास बंद कर दिया गया है इस कारण से दोनों तरफ के एक दर्जन गांव के लोग परेशानी में पड़ गए हैं जिनकी प्राकृतिक दूरी काफी नजदीक थी इस एक्सप्रेस-वे के कारण अंडर पास बंद हो जाने से दूरी अब 10 से 15 किलोमीटर बढ़ जाएगी।