For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फ्लाईओवर पर अनियंत्रित कार डिवाडर पार कर स्कॉर्पियो से टकराई, 3 युवकों की मौत

07:27 AM May 21, 2025 IST
फ्लाईओवर पर अनियंत्रित कार डिवाडर पार कर स्कॉर्पियो से टकराई  3 युवकों की मौत
पानीपत में फ्लाईओवर पर क्षतिग्रस्त युवकों की कार
Advertisement

पानीपत, 20 मई(हप्र)
पानीपत शहर में नेशनल हाईवे पर स्थित फ्लाईओवर पर सोमवार रात करीब 11:30 बजे एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करके दूसरी लेन पर आ रही स्कॉर्पियो से जा टकराई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि 2 युवकों की मंगलवार सुबह अस्पताल में मौत हो गई। बता दें कि चार युवक सोमवार को घरौंडा में अपने एक दोस्त के ट्यूबवेल पर नहाने गये थे और वहां से रात को कार में वापस पानीपत लौट रहे थे। एक युवक तहसील कैंप के पास कार से उतर गया था।
पानीपत में फ्लाईओवर के पास उनकी कार बेकाबू होकर दूसरी लेन में आ रही स्कॉर्पियो से जा टकरा। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक युवकों में दो के पिता की मौत हो चुकी है, जबकि तीसरा युवक 3 बहनों का इकलौता भाई था। हादसे के बाद कुछ देर लिए हाईवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया। मृतकों की पहचान सचिन (21) निवासी तहसील कैंप, पार्थ (21) निवासी सेक्टर 11-12 और माधव (22) निवासी रामायणी चौक पानीपत के रूप में हुई है। हादसे से कुछ मिनट पहले ही तहसील कैंप के पास कार से नीचे उतरने वाला युवक अशुंल मेहता है। युवकों की कार जिस स्कॉर्पियो से टकराई थी, उसमें सवार 2 व्यक्ति भी घायल हो गये। पुलिस के अनुसार दोनों व्यक्ति पंजाब के रहने वाले थे।

Advertisement

पुलिस बोली- किसी पक्ष ने नहीं दी शिकायत

अस्पताल में परिजनों से हस्ताक्षर करवाते पुलिस कर्मचारी। -हप्र

हादसे की सूचना पर दोनों के परिजन रात में ही पानीपत पहुंच गए थे और उनको अपने साथ ले गये। पानीपत शहर पुलिस ने मंगलवार को तीनों मृतक युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। सिविल अस्पताल में पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि डायल 112 पुलिस रात को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने 2 घायलों को तो अस्पताल भिजवा दिया पर जिस पार्थ की मौके पर मौत हो गई थी, उसका शव काफी देर तक हाईवे पर ही पड़ा रहा और परिजन मौके पर पहुंचे तो सिविल अस्पताल भिजवाया। पानीपत में 3 युवकों की मौत से परिवारों में गम का माहौल है। पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच में सामने आया कि कार की तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ। जबकि परिजनों का कहना है कि कार का एक टायर फटने से हादसा हुआ है। मामले में मंगलवार शाम तक पुलिस को किसी ने कोई शिकायत नहीं दी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement