हाईवे पर ओवरलोड डंपर ने 3 दोस्तों को कुचला
गुरुग्राम, 21 जुलाई (हप्र)
गुरुग्राम-अलवर हाईवे स्थित गांव नसीरबास में रविवार को ओवरलोड डंपर ने एक कार में सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद चालक खनिज सामग्री से भरे डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मृतकों की पहचान रोहन, जितेन्द्र, रोहित, निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली व सोनीपत के रूप में की है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर चालक व क्लीनर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार तीनों दोस्त यूपी नंबर की एक कार में सवार होकर अलवर के रामगढ़ स्थित अपने जानकार से मिलने जा रहे थे। वे जब तड़के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के गांव नसीरबास के करीब पहुंचे तो फिरोजपुर झिरका की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर ने कार को टक्कर दे मारी। इस बारे में जिला पार्षद उमर पाड़ला, पूर्व चेयरमैन फखरुदीन, पार्षद विनोद जांगड़ा, पार्षद योगेश सैनी और इनेलो नेता अमन अहमद ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पहले कांग्रेस ने इस क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया, अब भाजपा भी उसी तर्ज पर चल रही है। नूंह से फिरोजपुर झिरका तक सड़क को चौड़ा करने की मांग पुरानी है, लेकिन सरकारें इसपर ध्यान नहीं दे रही। अब इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।