मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पक्षियों को दाना डालकर लौट रहे बुजुर्ग को टैंकर ने कुचला, मौत

01:45 AM Jul 08, 2025 IST
file

रेवाड़ी, 7 जुलाई (हप्र): जिला के गांव कमालपुर में पक्षियों को दाना डालकर लौट रहे बुजुर्ग को एक तेज रफ्तार टैंकर ने कुचल दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार कमालपुर गांव निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग निरंजन 29 जून को पक्षियों को दाना डालकर लौट रहा था। जब वह रिलायंस रोड के पास पहुंचा तो तेल टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर तुरंत शहर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें हॉयर सेंटर रेफर किया गया तो परिजन उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले गया। जहां पर उपचार के दौरान उन्होंने 7 जुलाई की सुबह उसने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया है।

Advertisement

बताया जा रहा है किकमालपुर निवासी निरंजन के परिवार का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है। निरंजन के दो बेटियां और दो बेटे हैं, जो सभी शादीशुदा हैं। निरंजन ने ही काफी साल पहले ट्रांसपोर्ट कारोबार की शुरुआत की थी। जिसे अब उनके दोनों बेटे संभाल रहे थे। निरंजन हर रोज पक्षियों को दाना डालने और गाय को रोटी देने के लिए घर से निकलते थे। जांच अधिकारी ने बताया कि करीब 10 दिन पहले हादसे में बुजुर्ग घायल हुआ था। जिनकी आज मौत हो गई। शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंपा दिया है। आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
टैंकर ने कुचला