लंगर हाल विवाद को लेकर कल होगी गुरुद्वारा साहिब रटौली की कमेटी की अहम बैठक
जगाधरी, 2 नवंबर (हप्र)
जगाधरी क्षेत्र के रटौली गांव में गुरुद्वारा साहिब के लंगर हॉल की जमीन को लेकर उपजे विवाद को लेकर प्रबंधक कमेटी ने चार नवंबर को एक अहम बैठक बुलाई है।
शनिवार को गुरुद्वारा के प्रधान सरदार अवतार सिंह ने बताया कि शहरी संपदा विभाग द्वारा इस जमीन को अधिग्रहण किये जाने का उन्हें पता चला है। उनका कहना है कि करीब दो दशक पहले इस लंगर हॉल का निर्माण किया गया था। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने लंगर हॉल को ध्वस्त करने के नोटिस जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि 4 नवंबर को जमीन की पैमाइश के लिए टीम पहुंचेगी। उनका कहना है कि वे सभी प्रशासन से कार्रवाई रोकने की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 20 साल पहले लंगर हाल का निर्माण हुआ था।
वहीं, 2011 में शहरी संपदा विभाग ने आसपास की जमीन का अधिग्रहण किया था। यहां के कुलदीप सिंह, सतविंद्र चावला, भूपेंद्र सिंह, चरणजीत सिंह, रणवीर सिंह, सुखविंद्र सिंह, मंजीत सिंह, देवेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुद्वारे की करीब 726 वर्ग गज जमीन को गलत तरीके से शहरी संपदा में चढ़ा दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति ने कुछ सरकारी लोगों के साथ मिलकर इसकी शिकायत की।
कुछ दिन पहले प्रशासन की ओर से लंगर भवन को ध्वस्त करने का नोटिस जारी किया गया है। उनका कहना था कि लंगर भवन को जबरन ध्वस्त नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए कमेटी शांतिपूर्वक तरीके से लड़ाई लड़ेगी।