‘केजरीवाल के साथ हुई घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए’
07:26 AM Dec 02, 2024 IST
जगाधरी (हप्र)
Advertisement
गत दिवस दिल्ली के मालवीय नगर में पदयात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के साथ हुई घटना की पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आदर्शपाल सिंह ने निंदा की है। रविवार को जगाधरी में उन्होंने कहा कि इस घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। आदर्शपाल सिंह ने कहा कि जब पूर्व मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी को लेकर पुलिस प्रशासन से क्या उम्मीद की जा सकती है। केजरीवाल के उपर तरल पदार्थ फेंकने वाले युवक की बैकग्राउंड की जांच होनी चाहिए कि यह किस राजनैतिक विचारधारा का है।
Advertisement
Advertisement