For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘सांग सम्राट मास्टर नेकीराम के नाम पर शुरू किया जाये सम्मान’

08:53 AM Jun 11, 2024 IST
‘सांग सम्राट मास्टर नेकीराम के नाम पर शुरू किया जाये सम्मान’
रेवाड़ी के गांव जैतड़ावास में सोमवार को मास्टर नेकीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते गणमान्य लोग। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 10 जून (हप्र)
प्रसिद्ध सांग सम्राट व लोक कवि मास्टर नेकीराम की पुण्यतिथि पर सोमवार को गांव जैतड़ावास स्थित स्मारक स्थल पर नेकीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अध्यक्षता हास्य कवि हलचल हरियाणवी ने की। समाजसेवी रमेश ठेकेदार ने स्वागताध्यक्ष की भूमिका निभाई।
सांग सम्राट मास्टर नेकीराम साहित्य कला मंच के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कवि हलचल हरियाणवी ने कहा कि मास्टर नेकीराम अपने दौर के सर्वाधिक लोकप्रिय सांग सम्राट व लोक कवि रहे हैं। उनके परिवार ने सौ वर्षों तक लगातार सांग कला को गरिमापूर्ण ऊंचाई प्रदान की। अकेले मास्टर नेकीराम ने 60 वर्षों तक हरियाणवी लोक संस्कृति का संरक्षण करते हुए जनहित के अनेक कार्य कराए। उनके इस योगदान को देखते हुए अन्य लोक कवियों की भांति मास्टर नेकीराम के नाम पर भी चेयर और अकादमी पुरस्कार आदि शुरू करने की मांग उठाई गई। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि मास्टर नेकीराम को सम्मान दिलाने की मुहिम में स्थानीय मंत्री डॉ. बनवारी लाल द्वारा अभी तक प्रयास न करने से समाज के लोगों में रोष है।
कार्यक्रम में मंच की ओर से दक्षिणी हरियाणा के उन सभी विधायकों, विभिन्न जिलों के जिला प्रमुखों, नगर परिषद् रेवाड़ी की चेयरपर्सन एवं समस्त नगर पार्षद तथा दो दर्जन सामाजिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक संगठनों का आभार जताया, जिन्होंने मास्टर नेकीराम के नाम पर सम्मान शुरू कराने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उपस्थित लोगों ने इस विषय में जल्द केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से भी मिलने की बात कही। इस अवसर पर चौधरी भूपेंद्र सिंह, भूप सिंह भारती, सरपंच रोशनलाल अहरोदिया, एडवोकेट साधुराम, मनोज बुलाण, रामसिंह सांभरिया, सरपंच प्रतिनिधि रामफल, शिवलाल, रामचंद्र, फूल सिंह, जलसिंह, सुरेंद्र कुमार, रामनिवास, नरेंद्र कुमार, सतबीर, रुड़मल, श्योकरण, माडूराम, जगबीर सिंह, डॉ. मनु कुमार, महिपाल, सुरेश, आलोक भांडोरिया, राजेंद्र पटेल, राव रणबीर सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×