मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छात्राओं से भरा ऑटो पानी से भरे गड्ढे में पलटा

07:09 AM May 27, 2025 IST

संगरूर, 26 मई (निस)
सुनाम में सोमवार को छात्राओं से भरा एक ऑटो पानी की लीकेज रोकने के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गया। हासे के बाद स्टूडेंट्स में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने ऑटो से स्टूडेंट्स को निकाला। हादसे में कई स्टूडेंट्स घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया। घटना सुनाम के बख्शीवाला एरिया की है। लोकहित संघर्ष कमेटी के वीरेंद्र कौशिक बताते हैं कि वाटर सप्लाई लाइन बहुत पुरानी है। जब भी बहुत भारी लोड वाले वाहन (12-18 टायर) यहां से गुजरते हैं, तो पाइपलाइन लीक हो जाती है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में पहल के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, रमन सिंह ने कहा कि प्रशासन को लोगों की स्थिति को समझना चाहिए।

Advertisement

Advertisement