भंगड़ा करते अचानक गिरा कलाकार, मौत
राजपुरा, 9 जनवरी (निस)
बेदी फार्म गजूखेड़ा में एक शादी समारोह के दौरान भंगड़ा करते हुए एक कलाकार की अचानक मौत हो गई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कलाकार स्टेज पर भंगड़ा करते हुए अचानक गिर जाता है। मृतक की पहचान राजपुरा के गांव नालास मंदिर रोड गुरु नानक कॉलोनी निवासी बब्बू के रूप में हुई है। परिवार के सदस्यों के अनुसार, बब्बू को कोई बीमारी नहीं थी और वह परिवार का एकमात्र कमाने वाला था। वह भांगड़ा पार्टी के माध्यम से अपना परिवार चलाता था। बब्बू के दो बच्चे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भांगड़ा पार्टी के सदस्य स्टेज पर जोर-शोर से नाच रहे हैं। तभी अचानक बब्बू नीचे गिर जाता है। अन्य कलाकार तुरंत उसकी मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बब्बू को पानी के छींटे मारकर उठाने की कोशिश की गई और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। माना जा रहा है कि बब्बू की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।