संगरूर, 7 जुलाई (निस)संगरूर जिले के गांव चौवास जखेपल में छुट्टी पर आए एक आर्मी जवान ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सोमवार को शहीद उधम सिंह सरकारी अस्पताल सुनाम में मृतक के पोस्टमार्टम के दौरान जानकारी देते हुए थाना धर्मगढ़ में तैनात सहायक थानेदार दर्शन सिंह ने बताया कि मेजर सिंह (28) निवासी चौवास जखेपल आर्मी में कार्यरत था और आजकल छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था। सोमवार सुबह करीब 10 बजे खेत में लगी बिजली की मोटर के शेड में जाकर उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद जो भी सामने आएगा उसके अनुसार बनती कार्रवाई की जाएगी।