मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बरवाला की सड़कों के पुन: निर्माण व चौड़ीकरण के लिए 2414.47 लाख की राशि मंजूर

08:59 AM Apr 18, 2025 IST
मंत्री रणबीर गंगवा

बरवाला (हिसार), 17 अप्रैल (निस)
बरवाला विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के लिए राज्य सरकार ने प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने बताया कि बरवाला हलके की 8 सड़कों के पुननिर्माण, चौड़ीकरण तथा सुदृढ़ीकरण के लिए 2414.47 लाख रुपये की अनुमानित राशि का प्रावधान किया गया है। इन 8 सड़क मार्गों के अलावा 2 अन्य सड़क मार्ग के पुननिर्माण का प्रस्ताव भी सरकार को दिया गया है, जो जल्द मंजूर हो जाएगा। उन्होंने बताया कि हिसार-बरवाला-टोहाना रोड से जुगलान तक 369.14 लाख रुपये से 5.18 किलोमीटर सड़क का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। खेड़ी बर्की से किराड़ा तक 264.04 लाख रुपये से 3.50 किमी., किरोड़ी से किराड़ा रोड तक 136 लाख रुपये से 3 किमी., लिंक रोड से रेलवे स्टेशन बरवाला तक 796.56 लाख रुपये से 1.25 किमी. सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, बरवाला से भैणी बादशाहपुर रोड तक 476.83 लाख रुपये से 4.83 किमी., खेदड़ से ढाणी गारन रोड तक 86.63 लाख रुपये से 1.310 किमी. सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, जेवरा से किराड़ा तक 220.43 लाख रुपये से 4 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण तथा हिसार-बरवाला-टोहाना रोड से जेवरा तक 64.84 लाख रुपये से आधे किलोमीटर की सड़क पर खर्च किए जाएंगे। मंत्री रणबीर गंगवा ने बरवाला क्षेत्र के विकास की प्रतिबद्घता को दोहराते हुए कहा कि कई अन्य परियोजनाओं का प्रस्ताव तैयार करके सरकार को भेज दिया गया है, जिन पर जल्द स्वीकृति मिल जाएगी।

Advertisement

Advertisement