बलौंगी में 18 वर्षीय युवती ने पंखे से फंदा लगाकर की खुदकुशी
मोहाली, 4 सितंबर (हप्र)
बलौंगी में बुधवार सुबह एक 18 वर्षीय युवती ने पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका की पहचान प्रतिमा के रूप में हुई है। आज सुबह जब उसकी मां कमरे में गई तो प्रतिमा का शव पंखे से लटक रहा था। उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल पर इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद बलौंगी थाने से एएसआई सुखविंदर सिंह मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर उसे फेज-6 सिविल अस्पताल पहुंचाया। आज बाद दोपहर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। जांच अधिकारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई की है।
जांच अधिकारी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि प्रतिमा ने सुबह 8 बजे फंदा लगाकर खुदकुशी की। उसके परिवार ने बताया कि प्रतिमा का किसी बात को लेकर परिवार वालों से झगड़ा हो गया था। उसके बाद वह पहली मंजिल पर बने कमरे में चली गई। जब कुछ देर बाद उसकी मां उसे बुलाने गई तो कमरे में उसका शव पंखे से झूल रहा था।